समस्तीपुर :- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना शाखा के बैनर तले सोमवार शाम रेलवे कर्मियों ने समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना गेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अमरजीत कुमार ने कहा कि समस्तीपुर स्टेशन के विस्तारीकरण के नाम पर कारखाने की जमीन दी जा रही है।
जबकि कुछ दिन पूर्व रेलवे यांत्रिक कारखाना में पीओएस कार्य को लेकर स्वीकृति मिली थी। इसके लिए राशि का आवंटन भी किया गया था, लेकिन इस कार्य को जगह अभाव बताते हुए निरस्त कर दिया गया। यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। स्टेशन विस्तारीकरण के बदले कारखाना में पीओएस कार्य किया जाना चाहिए । इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने 10 अगस्त को दिल्ली चलने का आह्वान किया।
शाखा सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि पूर्व में भी POH का झांसा दिया गया था। जिसकी राशि भी आवंटित हो गई थी, लेकिन कार्य नहीं हो सका। इसी छलावे को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर के नाम से जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है, उसके बदले कारखाना का विस्तार कर जमीन दी जाए। तभी कारखाना परिसर के क्षेत्र को स्टेशन परिसर में लिया जाए। उन्होंने विशेष कर युवाओं से कहा कि 10 अगस्त को एनपीएस के खिलाफ दिल्ली में हो रहे संसद घेराव में शामिल हो। अपना भविष्य को सुरक्षित करें। साथ ही उन्होंने सतर्क किया कि फिरका परस्त लोगों से युवा सावधान रहे।
गेट मीटिंग में कारखाना स्टोर शाखा सचिव अमरजीत कुमार अध्यक्ष जितेंन्द्र कुमार मंडल, मो. जहाँगीर, सरीन कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, राजू कुमार राय, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, लोको शाखा संचित राज कुमार, ललिता कुमारी, पुष्पा सिंह, गायत्री देवी, रानी सिंह सहित अन्य कारखाना कर्मचारियों ने भाग लिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूसा-समस्तीपुर मुख्य…
समस्तीपुर : बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा टीम गठित कर लगातार छापेमारी…
बिहार में ट्रेन के अंदर चोरी करने वाले एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा गया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…