Samastipur

समस्तीपुर में पार्ट-1 का परीक्षा दे रहे छात्र की मौत के बाद भारी बवाल, संत कबीर कॉलेज में किया गया तोड़फोड़

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित संत कबीर महाविद्यालय में बीए पार्ट 1 की परीक्षा के दौरान एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई। और इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। गर्मी की वजह से कई अन्य छात्र भी बेहोश हो गए। मृतक छात्र की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। इधर छात्र की मौत की खबर मिलते ही छात्रों में आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ किया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल और कर्मी मौके से फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलने ही सदर एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडे, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित छात्रों को समझाने बुझाने लगे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संत कबीर महाविद्यालय में बीए पार्ट 1 की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा के दौरान गर्मी की वजह से एक छात्र बेहोश हो गया। इसके बाद वहां मौजूद शिक्षक और छात्रों के द्वारा छात्र को कमरे से निकल बाहर कुर्सी पर बिठाया गया और एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के देर से पहुंचने से छात्रों का आक्रोश भड़क गया। नाराज छात्रों ने एंबुलेंस को बैरंग वापस कर दिया। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश छात्रा को अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित छात्रों का और आप है कि इस भीषण गर्मी में परीक्षा हॉल में न तो पंखे की व्यवस्था की गई थी और न ही पानी का इंतजाम किया गया था। गर्मी की वजह से कई अन्य छात्र – छात्राएं भी बेहोश हो गई। घटना के संबंध में सदर एसडीओ दिलीप कुमार का बताना है कि गर्मी की वजह से छात्र की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई है। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही सामने आती है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

आक्रोशित लोगों ने शहर का हॉस्पिटल गोलंबर किया जाम

घटना के विरोध में आक्रोशित दुधपुरा गांव के लोगो ने कुछ देर के लिए हॉस्पिटल गोलंबर को जाम कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन के आने पर लोगों को समझाया गया साथ ही हल्का लाठीचार्ज भी किया गया, तब लोगों ने जाम खत्म कर दिया। इसकी वजह से समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ पर कुछ देर के लिए राहगीरों को परेशानी हुई।

प्रचार वाहन पर चलाया डंडा

सड़क जाम के दौरान लोगों की नजर एक पार्टी के प्रचार वाहन पर पड़ी। आक्रोशित छात्रों ने वाहन पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया। जिससे वाहन को क्षति भी पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। जिससे वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने वाहन को भीड़ से निकाला।

आज दोनों पाली की परीक्षा होगी रद्द- एसडीओ

बाद में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि प्रदर्शन के कारण परीक्षा प्रभावित हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कराकर फिर से परीक्षा कराने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही छात्र मौत के मामले में जांच कमेटी बनाई जाएगी। जांच के दौरान जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक छात्र के परिजन को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Avinash Roy

Recent Posts

भारत माता के जयकारों से गुंजायमान रहा समस्तीपुर शहर, रंग गुलाल एवं आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…

1 hour ago

समस्तीपुर खान मार्केट से 50 लाख की चोरी मामले में गुदरी से कई संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, आभूषण व नगद बरामदगी की भी सूचना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…

2 hours ago

समस्तीपुर के सबसे बड़े बैंक लूटकांड का खुलासा SP के लिये चुनौती, अब तक के कुछ बड़े बैंक लूटकांडों का आंकड़ा पढ़ें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…

2 hours ago

शादी के लिये पैसे निकालने पहुंचे थे ग्राहक, मोबाइल और ग्राहक के बैग में मौजूद 7 हजार कैश भी ले उड़े करोड़ों लूटने वाले बदमाश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…

2 hours ago

दिनदहाड़े 12 बजे बैंक लूटकांड के बाद पुलिस सुरक्षा पर लोगों ने उठाए सवाल, DIG भी पहुंची बैंक

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए…

2 hours ago

बैंक से करोड़ों रुपये के सोना व नगद लूटकांड के तार वैशाली से जुड़े, DIU व STF की टीम वैशाली रवाना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…

3 hours ago