रेलवे से जुड़े लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई होनी थी। सीबीआई ने अदालत से एक महीने का समय मांगा है। ऐसे में कोर्ट ने 12 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। बता दें कि सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह तय होना है कि यह चार्जशीट स्वीकार्य योग्य है या नहीं। अगर अगली सुनवाई में चार्जशीट मंजूर हो जाती है, तो तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ना तय है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते 3 जुलाई को लैंड फॉर जॉब केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। जांच एजेंसी ने इस केस में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है। पूर्व में दायर चार्जशीट में उनका नाम नहीं था। हालांकि, चार्जशीट को अभी तक कोर्ट में मंजूर नहीं किया गया है। मामले की अगली सुनवाई अब 12 सितंबर को होगी। माना जा रहा है कि अगर सीबीआई की चार्जशीट कोर्ट में एक्सेप्ट हो जाती है, तो तेजस्वी यादव को इस केस में जमानत लेनी पड़ेगी।
बता दें कि यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब यूपीए कार्यकाल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री थे। आरोप है कि उनके रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में फर्जी तरीके से कुछ लोगों को नौकरी दी गई थी, इसकी एवज में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर बहुत कम दाम में बेशकीमती जमीनें लिखवाई गईं। सीबीआई और ईडी दोनों इस केस में अलग-अलग तरह से जांच कर रही है। जांच एजेंसियां लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है।
तेजस्वी यादव का इस केस में नाम पहले नहीं था। जब जांच का दायरा बढ़ा तो जांच एजेंसी को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एक बंगले के बारे में पता चला। इस बंगले को औने-पौने दाम पर खरीदा गया था, जो कि एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। तेजस्वी यादव इस कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं। ईडी ने भी तेजस्वी यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है। अब सीबीआई उनपर शिकंजा कस रही है।
समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने 10 साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला…
बिहार के अररिया जिले में एक शिक्षक ने रिटायरमेंट के अगले ही दिन नई नौकरी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस…
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर के इशांत राज ने अपने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और…