समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने के नवनिर्मित भवन का वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उद्घाटन के मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि थाना के अपना भवन होने से जहां अधिकारी बेहतर ढंग से अपने दायित्व का निर्माण कर सकेंगे वहीं क्षेत्र के लोगों को भी इसका काफी फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सरकार की प्राथमिकता रही है लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाना। मुसरीघरारी थाने को मॉडल थाना भवन के रूप में बनाया गया है। जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद है। वित्त मंत्री विजय चौधरी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर पुलिस इन दिनों काफी बेहतर काम कर रही है। लोगों में पुलिस के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है।
वहीं विपक्ष के द्वारा बिहार में जंगल राज पार्ट- 2 कहे जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं लगता। लेकिन जरा उनसे पूछिए कि आखिर कैसे ? अगर समस्तीपुर की ही बात करें तो यहां अपराधी अपराध कर रहे हैं तो पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं।
बताते चले की दशकों से मुसरीघरारी थाना किराए के जर्जर भवन में चल रहा था। जिस कारण वहां पदस्थापित कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर एसपी विनय तिवारी सहित तमाम अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…