समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

पुराने पेंशन की मांग को लेकर महासंग्राम में सम्मिलित होने के लिये जागरूकता सभा का आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान एवं ईसीआरकेयू के नेतृत्व में मण्डल मंत्री केके मिश्रा के निर्देश पर पुराने पेंशन की मांग को लेकर महासंग्राम में सम्मिलित करने हेतु लोको शेड समस्तीपुर में विरोध प्रदर्शन कर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व शाखा सचिव राज कुमार एवं अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए सहायक शाखा सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इस महासंग्राम में आप सभी की सक्रिय भागीदारी से ईसीआरकेयू समस्तीपुर के लोको शाखा ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की थी। इस जोरदार प्रदर्शन के अवसर पर पुराने पेंशन लागू करने के लिए JFROPS द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित मांग पत्र प्रधानमंत्री को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के माध्यम से सौंपा गया।

IMG 20230822 WA0027

आंदोलन की ताकत से बने दबाव के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने 11 अगस्त को ही एक प्रतिनिधि नियुक्त कर एआईआरएफ सहित प्रमुख नेतृत्व कर्ताओं को अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया जिसमें महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुराने पेंशन को लागू करने से कम कोई बात संयुक्त फोरम को स्वीकार नहीं है। इसके बाद कर्मचारियों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए इस लड़ाई को लड़ने का समर्थन किया। साथ ही यूनियन को हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया।

अंत में शाखा सचिव ने सभी रेलकर्मियों को जागरूक करते हुए इस महासंग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस सभा में सतीश कुमार चौधरी, विजय कुमार राय, अशोक कुमार यादव, राजेश लाल पप्पू कुमार राय, रंजन कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, कविंद्र कुमार, नन्द किशोर सहित सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150