थाना पर गये मृतक के स्वजन और प्रतिनिधि के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार तो थाना परिसर में ही धरने पर बैठे लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : मोख्तियारपुर सलखनी गांव में युवक की हुई गोली मारकर हत्या मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता से जानकारी लेने दलसिंहसराय थाना पर गये मृतक के स्वजन और प्रतिनिधि के साथ थाना परिसर में अनुसंधानकर्ता ने अभद्र्व व्यवहार किया। इसको लेकर थाना पर आए मृतक के स्वजन के साथ सभी धरने पर बैठ गए। इस संबध में भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के दलसिंहसराय विद्यापति नगर के अंचल सचिव विधानचंद्र राय ने डीएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
हत्या मामले की जानकारी लेने थाना पर गये मृतक के स्वजन और प्रतिनिधि के पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई नहीं होने तक थाना परिसर में ही धरने पर बैठे प्रतिनिधि#Samastipur #Dalsinghsarai @Samastipur_Pol pic.twitter.com/pDr8QayPMQ
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 30, 2023
डीएसपी को दिए आवेदन में विधाचंद्र राय ने बताया की 30 अगस्त बुधवार को करीब 11:30 बजे वह दलसिंहसराय थाना पर थाना कांड संख्या 345/23 के अनुसंधान कर्ता श्रीकांत निराला से केस के संबंध में मिलने आये थे। उनके साथ केशव कुमार, संतोष कुमार, नारायण महतो समेत और भी मृतक के परिवार की महिला सदस्य भी थी। जैसे ही उन्होंने श्रीकांत निराला को कहा की सर हमलोग आपसे मृतक राजकुमार के केस के बारे में बात करने आये है, उसी पर पूरे आवेश में आ गए गली गलौज करने लगे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा की थाना से बाहर हो जाओ नहीं तो तुम्हारा नेतागिरी छुरा छुरा देंगे। इसके बाद थाना परिसर से धक्का देकर थाना से बाहर करने लगे। इस संबध में विधानचंद्र राय ने डीएसपी से आग्रह किया है की इस तरह के पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए थाना से हटाए।