दारोगा के आश्रितों की मदद के लिये आगे आए आईजी; समस्तीपुर के अलावा दरभंगा व मधुबनी के पुलिस भी दो दिनों का देंगे वेतन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- छापेमारी के दौरान पशु चोरों की गोली से मौत के शिकार हुए मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव के आश्रितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए दरभंगा आईजी ने हाथ बढ़ाया है। इस संबंध में उन्होंने पत्र जारी किया है। इसमें आईजी कार्यालय में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दो दिनों के वेतन के समतुल्य राशि की कटौती कर समस्तीपुर जिले के जांबाज एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी नन्द किशोर यादव की पत्नी अमृता यादव के अररिया स्थित एसबीआई के बैंक खाता में भेजने का आदेश दिया है।
आदेश की प्रति दरभंगा के सीनियर एसपी के अलावे मधुबनी एवं समस्तीपुर के एसपी को भी भेजी गयी है। इसमें आईजी ने संबंधित जिले में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी दो दिनों के वेतन के समतुल्य राशि शहीद दारोगा की पत्नी के बैंक खाता में भेजने का भी आदेश दिया है। आईजी के इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है। कहा है कि यह मदद स्व. नन्द किशोर यादव के आश्रितों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा।