समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे जयराम पंचायत स्थित, बेसिक स्कूल भोरे जयराम में एक नाबालिग स्कूली छात्र पिस्टल लेकर पहुंच गया। घटना बुधवार की बतायी गयी है। छात्र के पास पिस्टल देखकर शिक्षक व बच्चे काफी दहशत में आ गए। उक्त छात्र इसी पंचायत के एक गांव का बताया गया है। बताया जाता है कि बुधवार को वह स्कूल के वर्ग कक्ष में पिस्टल के साथ आया था।
बगल के एक छात्र की नजर जब उसके पिस्टल पर पड़ी तो उसने शिक्षक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। इसको लेकर कई घंटे तक स्कूल का माहौल गर्म रहा। जिसके कारण दिन भर पठन-पाठन बाधित हो गया। शिक्षकों ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर उक्त छात्र को पिस्तौल सहित अपने कब्जे में ले लिया है।
सूचना पर पहुची खानपुर पुलिस ने मामले में फिलहाल छात्र को छोड़ दिया। जबकि पिस्टल को जब्त कर लिया। वहीं थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि एक देसी कट्टा है जो उक्त छात्र को रास्ते में मिला था जिसे वह स्कूल लेकर चला आया था। अब इसमें वास्तविकता क्या है, यह कहना मुश्किल है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण का कहना था कि पुलिस को गहनता से इसकी जांच करनी चाहिए था, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े महागठबंधन में सीएम फेस पर खटपट की खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब…
बिहार पुलिस में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक ही स्कूल के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में सोमवार को सतुआनी का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…