समस्तीपुर में तो हद हो गई भाई: ‘O’+ ब्लड ग्रुप वाले मरीज को जांच घर द्वारा दे दी ‘AB’ + की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- गरीब मरीजों से इलाज के बहाने खून चूसने का धंधा बांका में जमकर फल-फूल रहा है। जिला के कई पैथोलॉजी में बीमारी की गलत रिपोर्ट दिखाकर मरीज को और अधिक बीमार बना दिया जा रहा है। जिसकी वजह से मरीजों को दोहरी खर्च के साथ मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इससे लैब संचालक अपनी आमदनी करते हैं। वहीं चिकित्सक बहती गंगा में हाथ धो लेते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र से सामनें आया है, जहां सेवा एक्स-रे नमक जांच घर द्वारा ब्लड की कमी से जूझ रहे ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले मरीज को एबी पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी कर दी गई। इसको लेकर पीड़ित ने खानपुर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी से एक्स-रे एवं जांच घर की शिकायत की गयी है। इसके आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त एक्स-रे व जांच घर से जबावतलब किया है।
चिकित्सा पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में खानपुर प्रखंड रेबड़ा गोटियाही निवासी रमेश कुमार ने कहा है कि उसके भाई वीरेंद्र कुमार की तबीयत तबियत खराब रहने के कारण एसजीपीजीआई, लखनऊ में इलाज चल रहा था। जहां से तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें घर लाया गया था। पुन: कुछ दिनों बाद उसका तबीयत बिगड़ी तो शोभन बड़गांव स्थित एक हेल्थ केयर सेंटर पर ले गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताते हुए ब्लड जांच कराने की सलाह दी। जिसके बाद ब्लड की जांच खानपुर बाजार स्थित एक्सरे एवं जांच घर में कराया, जहां वीरेंद्र की जांच रिपोर्ट में ब्लड ग्रूप एबी पॉजिटिव बताया गया।
उसके बाद ब्लड के लिए अपने घर के पांच सदस्यों की ब्लड जांच करायी। लेकिन किन्हीं का ब्लड एबी पॉजिटिव नहीं निकला। तब किसी संबंधी से उक्त ग्रुप का ब्लड उपलब्ध कराया। तत्पश्चात डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने के लिए ब्लड मैच कराया तो मिस मैच कर गया। जिससे डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने से मना कर पुन: मरीज का ब्लड जांच कराने को कहा।
जिसके बाद समस्तीपुर में एक जांच घर में वीरेंद्र की ब्लड जांच कराया। जहां जांच में ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया। रमेश ने आवेदन में कहा है कि एक्स-रे एवं जांच घर की गलत रिपोर्ट के कारण आर्थिक एवं मानसिक रूप से भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं इसके कारण वीरेंद्र की और ज्यादा तबियत बिगड़ गई है। रमेश ने खानपुर के चिकित्सा पदाधिकारी से उक्त एक्सरे एवं जांच केंद्र पर जनहित में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। इधर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एक्सरे व जांच घर के विरुद्ध शिकायत पत्र मिला है। संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के बाद जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।