समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

सबसे अधिक जलजमाव वाले वार्ड-33 में करोड़ों रूपये की लागत से बनेगा नाला व सड़क, तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति मिली

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम बनने के बाद शहर में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू होने वाला है। शहर के सबसे अधिक जलजमाव वाले वार्ड 33 में करोड़ों की लागत से जल्द ही सड़क और नाला निर्माण का शुभारंभ होगा। इन विकास योजनाओं को तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। नगर निगम के आंतरिक संसाधन व नगर विकास विभाग से मिले फंड से ये योजनाएं क्रियान्वित होंगी। नाला दो तरह का बनेगा पहला पीसीसी आधारित नाला व आरसीसी नाला। वार्ड 33 का कार्य क्षेत्र पूरब में थानेश्वर स्थान मंदिर से कोर्ट कचहरी होते तक तथा वहां से पश्चिम में आरएसबी इंटर स्कूल रोड व ताजपुर रोड होकर एलआईसी कार्यालय तक है।

इन जगहों पर बनेगा नाला व सड़क :

1091900 रुपये की लागत से मुख्य सड़क से उमेश पाठक के घर तक पीसीसी सह नाला निर्माण कार्य, 5700400 की लागत से आरएसबी इंटर कॉलेज से बमबम पान भंडार तक भाया भोला साह चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण, 2245700 की लागत से एसएच 49 समस्तीपुर ताजपुर रोड से आरएसबी इंटर कॉलेज तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, 748300 की लागत से प्रशांत के घर से राजेश्वर राय के घर तक पक्का नाला ढक्कन सहित निर्माण,

15 August1 page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

5015000 की लागत से भोला साह चौक से अधिवक्ता सूरज बाबू के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 6918600 की लागत से दाल मिल से मो. शफीउद्दीन तक आरसीसी नाला निर्माण, 6668300 की लागत से विनोद कुमार संध्या के घर से भीटू मॉल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 5435200 की लागत से मो. ताबीज जमाल के घर से राज किराना स्टोर के निकट ताजपुर रोड में आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 7562200 की लागत से एलआईसी ऑफिस से राज दरबार पैलेश तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य,

IMG 20230728 WA0094 01

7314500 की लागत से बिजली ट्रांसफॉर्मर के बगल से प्रोफेसर कॉलोनी गली न. एक तक आरसीसी नाला निर्माण, 6753900 की लागत से भीटू मॉल से वसंत इंजीनियरिंग तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 7411400 की लागत से होटल सम्राट के बगल से एलआईसी औफिस तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, 51777000 की लागत से आईएमए कार्यालय से ताजपुर रोड तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य। वार्ड 33 की पार्षद रूबी कुमारी ने बताया कि पिछले कई सालों से इस वार्ड के लोगों को हर बरसात में जल जमाव की समस्या से झेलना पड़ता है। इन विकास योजनाओं को पूरा होने पर समस्या काफी हद तक दूर होगा।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150