समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोसड़ा-शिवाजी नगर पथ पर महिसर चौर में तीन दिनों से लापता चाचा-भतीजा का शव पानी में उपलाता मिला है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि अभी मृतक नंदलाल राय के लापता पुत्र की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान शिवाजी नगर के फुलवरिया गांव निवासी नंदलाल राय (45 वर्ष) व उनके भतीजा लक्की कुमार 15 के रूप में की गई है।
जबकि नंदलाल राय का पुत्र मिथलेश कुमार 20 अभी लापता है। चाचा भतीजा का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में चौर में लोगों की भीड़ जुड़ गई और लोगों ने तीसरे शव की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर लापता मिथिलेश को ढूंढने में लगी रही, पर उसका कोई पता नहीं चल सका था।
बरामद दोनों शव की स्थिति पानी में डूबे रहने के कारण काफी खराब हो चुकी थी। चेहरा बुरी तरह जल चुका था, जिससे परिजनों व जुटे स्थानीय लोग शव पर तेजाब डाले जाने की आशंका जता रहे थे। परिजन हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगा रहे थे। इधर, घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
लाश जिस जगह से बरामद की गई है वहां पानी डूबाऊ नहीं है। जिसको लेकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है । हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
उधर, शव बरामद करने बाद भी परिजन व स्थानीय लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से मना कर रहे थे। उनका कहना था कि पहले लापता किशोर को ढूंढा जाय, फिर उसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने चौर के पानी में शव रहने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।
बिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी कुछ…
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद बुधवार को वहां पीड़ित परिवारों से मिलने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद…
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद…