समस्तीपुर : तीसरे दिन SDRF की मदद से तीसरा शव किया गया बरामद, पिता-पुत्र-भतीजा की एकसाथ मौ’त के बाद परिजनों में कोहराम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा थाना क्षेत्र के महिसर चौर में रविवार को लापता तीसरी लाश भी बरामद कर ली गई। पटना से आई एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया। मृतक नंदलाल राय का पुत्र का कुश्म कुमार उर्फ थिलेश कुमार 20 वर्ष बताया गया है।
बता दें कि शनिवार को नंदलाल राय व उनका भतीजा लक्की का शव चौर के पानी में उपलाता मिला था। तीनों 16 अगस्त की शाम से लापता थे। एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की मौत से परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
बताया गया है कि शनिवार को नंदलाल व उनका भतीजा लक्की का शव मिलने के बाद से लोग मिथिलेश की शव खोज रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई थी। रविवार सुबह पटना से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला।
समस्तीपुर में चाचा- भतीजा मौ'त मामला: तीसरे दिन चौर के पानी में मिला तीसरा शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका… #Samastipur #Rosera #SamastipurPolice #SamastipurNews @Samastipur_Pol pic.twitter.com/Argsxc2cPU
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 20, 2023
क्या है पूरा मामला :
शिवाजी नगर के फुलवरिया गांव निवासी 45 वर्षीय नंदलाल राय गुजरात में ठेकेदारी का काम करते हैं। 16 अगस्त को वह ट्रेन से गुजरात से रोसरा स्टेशन पहुंचे थे। रोसड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद उनके पुत्र मिथिलेश कुमार (20 वर्ष) और उनका भतीजा लक्की कुमार (15 वर्ष) बाइक से उन्हें रोसड़ा स्टेशन लेने के लिए आया था। बताया गया है कि तीनों एक ही बाइक से घर वापस फुलवरिया लौट रहे थे। लेकिन अचानक तीनों लापता हो गए। इनका कोई अता पता नहीं चल रहा था।
हालांकि परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। वैसे पुलिस को भी मामले की सूचना नहीं दी गई थी। शनिवार शाम नंदलाल व उनका भतीजा का शव पानी में उपलाता हुआ मिला। जिसके बाद से लोग तीसरी लाश की तलाश करने लगे थे।
बाइट :
रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि नंदलाल राय और उसके भतीजे लक्की का शव पानी में उपलाता हुआ शनिवार को मिला था। रविवार को नंदलाल के पुत्र मिथिलेश का शव भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला हादसा है अथवा तीनों की हत्या की गई है पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है, जल्दी इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।