ताजपुर में बीते दिनों सड़क किनारे जख्मी हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा सड़क जामकर किया बवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के पास गत 23 अगस्त को जख्मी अवस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान गुरुवार को पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक का शव दोपहर ताजपुर आते ही आक्रोशित हुए लोगों ने शव के साथ चांदनी चौक के पास NH-28 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय पुलिस व बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बीडीओ द्वारा तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपए का चेक दिया गया। मृतक की पहचान ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के पशिचम मोहल्ला निकासी मो. असगर का पुत्र मो. समीर (20 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है। जबकि पुलिस इसे हादसा बता रही है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में मो. असगर ने बताया कि गत 23 अगस्त की रात समीर को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात राजधानी चौक के पास वह जख्मी अवस्था में मिला था। जिसे लोगों ने ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। सदर अस्पताल से समीर को पटना रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मौत के बाद परिवार के लोग गुरुवार दोपहर उसके शव को लेकर ताजपुर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घटना को लेकर आवेदन भी दिया गया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। वहीं ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर ने बताया कि पहली नजर में मामला सड़क हादसा लग रहा है। वैसे परिवार के लोगों द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा, उसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच होगी। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।