समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक किसान का शव खेत से बरामद किया गया है। बताया जाता है कि वह अपने खेत में लगे बोरिंग के पास सोया था, लेकिन सुबह में जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे जहां उसका शव मिला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उजियारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड के साथ जांच किया।
बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व भी मृतक के उपर जानलेवा हमला किया गया था। बीते दिनों वह अपनी बेटी के यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सुर्यकंठ गांव आया हुआ था। जहां से लौटने के क्रम में धारदर हथियार से उसपर जानलेवा हमला कर अधमरे हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया था। बाद में सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां परिजनों ने उसकी पहचान की थी। इसके बाद अब फिर से उसपर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
वहीं दलसिंहसराय अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय का बताना है के परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी। उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत स्थित छतवाड़ी के रहुआ चौड़ में अपने खेत स्थित बोरिंग पर सो रहे वार्ड संख्या-14 निवासी राजेंद्र सिंह का शव मिला है। वहीं डॉग स्क्वायड की टीम से घटनास्थल पर जांच की गई है। हालांकि शव देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
बिहार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक BPSC शिक्षक ने अपनी ही सहकर्मी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी कुछ…
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद बुधवार को वहां पीड़ित परिवारों से मिलने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चर्चाओं और अटकलों के लंबे दौर के बाद…
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद…