विद्यापतिनगर में पत्रकार व उनके परिजनों पर शराब धंधेबाजों ने किया हमला, पत्नी व वृद्ध मां भी जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना के साहिट पंचायत अंतर्गत कष्टहारा निवासी पत्रकार संजीव कुमार झा एवं उनके परिवार पर गुरुवार को शराब के धंधेबाजों ने जानलेवा हमला किया। इससे संजीव के अलावा उनकी पत्नी सोनी झा एवं वृद्ध मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। इस बावत संजीव ने बताया कि उनके घर के निकट कथित शराब का धंधा किया जा रहा था। इसको लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। जैसे ही पुलिस के आने की सूचना धंधेबाज को मिली, वे भागने लगे। इस दौरान संजीव ने एक को पकड़ लिया, जिसके बाद आक्रोशित धंधेबाजों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।