पिता के बदले पुलिस की वर्दी पहन पुत्र करता है ड्यूटी, घर पर रह पिता करते हैं निजी कार्य
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत का एक चौकीदार पुत्र इन दिनों सुर्खियों में हैं। लगभग 20 वर्षीय उक्त चौकीदार पुत्र कई महीनों से अपने पिता के बदले चौकीदारी कर रहा है। चाहे बैंक ड्यूटी की बात हो या कैदियों को जेल ले जाने सरीखा जोखिम भरा कार्य। हर जगह ये अपने पिता के बदले ड्यूटी करता आपको दिख जायेगा। जबकि पिता अपनी ड्यूटी के बजाय घर पर रह कर अपना निजी कार्य करते हैं।
हम बात कर रहे हैं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान के पुत्र संजीत पासवान की। संजीत के सुर्खियों में रहने की वजह है कि ड्यूटी के दौरान वह पुलिसिया वर्दी पहन कर पूरे रौब में घूमता फिरता रहता है। पुलिस की वर्दी में ही थाना पर पहुंच अपने पिता के कार्य को संपादित करता है और जिला व अनुमंडल पुलिस मुख्यालय से महत्वपूर्ण गोपनीय डाक भी लाता और ले जाता है। इस दरम्यान भी वह पुलिसिया वर्दी में ही आता जाता है। सबसे दिगर बात यह कि वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी पुलिस की वर्दी में ही उपस्थित रहता है और उन अधिकारियों को तनिक भी इसका भान नहीं रहता है कि आखिरकार इतनी कम उम्र का चौकीदार हैं कौन।
अब सवाल उठता है कि आखिरकार चौकीदार पिता के बदले कैसे कार्य कर रहे हैं चौकीदार पुत्र वहीं गश्ती, फ्लैग मार्च व ड्यटी पर भी वह कैसे जाता हैं। और तो और अनुसंधान में निकलने वाली पुलिस उसे अपने साथ कैसे ले जाती हैं। ये न केवल थाने पर भी बैठे रहता हैं बल्कि थाना से गोपनीय नोटिस लेकर गांव तक कैसे आता हैं।
आरोपित व कांड के अनुसंधान के बीच कड़ी की निभाता है भूमिका :
सूत्र बताते हैं कि ऐसे चौकीदार पुत्र मामले के आरोपित व कांडों के अनुसंधानक के बीच कड़ी का काम करता है। यह कहें दलाल की भूमिका निभाता है। पुलिस पदाधिकारी इसके माध्यम से अपना जेब गर्म भी करते हैं। दूसरी ओर पुलिस पदाधिकारी के साथ रहने के कारण क्षेत्र में सक्रिय शराब के अवैध कारोबारी भी इसके संपर्क में रहते हैं।
बाइट :
डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। थानाध्यक्ष से जानकारी लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।