समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत का एक चौकीदार पुत्र इन दिनों सुर्खियों में हैं। लगभग 20 वर्षीय उक्त चौकीदार पुत्र कई महीनों से अपने पिता के बदले चौकीदारी कर रहा है। चाहे बैंक ड्यूटी की बात हो या कैदियों को जेल ले जाने सरीखा जोखिम भरा कार्य। हर जगह ये अपने पिता के बदले ड्यूटी करता आपको दिख जायेगा। जबकि पिता अपनी ड्यूटी के बजाय घर पर रह कर अपना निजी कार्य करते हैं।
हम बात कर रहे हैं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान के पुत्र संजीत पासवान की। संजीत के सुर्खियों में रहने की वजह है कि ड्यूटी के दौरान वह पुलिसिया वर्दी पहन कर पूरे रौब में घूमता फिरता रहता है। पुलिस की वर्दी में ही थाना पर पहुंच अपने पिता के कार्य को संपादित करता है और जिला व अनुमंडल पुलिस मुख्यालय से महत्वपूर्ण गोपनीय डाक भी लाता और ले जाता है। इस दरम्यान भी वह पुलिसिया वर्दी में ही आता जाता है। सबसे दिगर बात यह कि वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी पुलिस की वर्दी में ही उपस्थित रहता है और उन अधिकारियों को तनिक भी इसका भान नहीं रहता है कि आखिरकार इतनी कम उम्र का चौकीदार हैं कौन।
अब सवाल उठता है कि आखिरकार चौकीदार पिता के बदले कैसे कार्य कर रहे हैं चौकीदार पुत्र वहीं गश्ती, फ्लैग मार्च व ड्यटी पर भी वह कैसे जाता हैं। और तो और अनुसंधान में निकलने वाली पुलिस उसे अपने साथ कैसे ले जाती हैं। ये न केवल थाने पर भी बैठे रहता हैं बल्कि थाना से गोपनीय नोटिस लेकर गांव तक कैसे आता हैं।
सूत्र बताते हैं कि ऐसे चौकीदार पुत्र मामले के आरोपित व कांडों के अनुसंधानक के बीच कड़ी का काम करता है। यह कहें दलाल की भूमिका निभाता है। पुलिस पदाधिकारी इसके माध्यम से अपना जेब गर्म भी करते हैं। दूसरी ओर पुलिस पदाधिकारी के साथ रहने के कारण क्षेत्र में सक्रिय शराब के अवैध कारोबारी भी इसके संपर्क में रहते हैं।
डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। थानाध्यक्ष से जानकारी लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के अधीन शाहपुर पटोरी,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार को तीसरी और समस्तीपुर मंडल को दूसरी…
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच कल देश के 244 इलाकों में…
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस ने यहां बीपीएससी TRE-3…