समस्तीपुर :- डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टर चालित मल्टी क्राप सीडर और विशेष उर्जा युक्त पौष्टिक खाद्यपदार्थ बाल शक्ति के लिये पेटेंट प्रदान किया गया है। कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने बताया कि स्थानीय किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर मल्टी क्राप सी डर को विकसित किया गया है। उन्होने कहा कि वर्तमान मेॆ जो मशीनें उपलब्ध हैं उसमें बीज बुआई की गहराई और बीज दर को नियंत्रित करने मेॆ मुश्किल होती है इसके कारण बिहार के किसान इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। यहां के जमीन को ध्यान में रखकर इसे विकसित किया गया है।
कुलपति डॉ. पांडेय ने मल्टीक्राप सीडर और बाल शक्ति को विकास मेॆ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिको डॉ. सुभाष चंद्रा और डॉ. उषा सिंह को सम्मानित किया। अभियंत्रण महाविद्यालय के डीन डॉ. अम्बरीष कुमार ने कहा कि कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि वैज्ञानिक किसानों के खेत पर जाकर उनकी समस्याओं को समझे और उसी अनुरूप अनुसंधान करें ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
मल्टीक्राप सीडर एक ट्रैक्टर चालित मशीन है जो परिचालन को दौरान स्वतः जमीन के उबड़ खाबड़ सतह के अनुसार फार को उपर नीचे संचालित कर सकता है। इसके कारण बीज की बुआई जमीन में एक समान गहराई पर होती है। इस मशीन मे सीड बाक्स से गिरने वाले बीज की मात्रा को नियंत्रित करने को लिये साधन दिये गये है। इस मशीन के व्यवसायिक उत्पादन से लिये विश्वविद्यालय ने एक कंपनी के साथ समझौता भी किया है। मल्टीक्राप सीडर की उपयोगिता को देखते हुये बिहार सरकार की ओर से इस मशीन के बिक्री मूल्य पर चालीस प्रतिशत सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई है।
कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिये विकसित खाद्य बाल शक्ति छह महीने तक ताजा रह सकता है। इसके सौ ग्राम को पैक मेॆ 500किलो कैलोरी उर्जा, विभिन्न विटामिन, प्रोटीन, एमिनोएसिड्स तथा अन्य जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। कुलपति डॉ. पांडेय ने सम्मान समारोह के दौरान वैज्ञानिको से किसान केंद्रित अनुसंधान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिये वैज्ञानिको को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में विश्वविद्यालय को छह से अधिक पेटेंट प्रदान किये गये हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…