स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर पिटाई कर दी, वीडियो हुआ वायरल…
समस्तीपुर में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की। इस दौरान विरोध करने पर छात्रा की पिटाई कर घायल कर दिया गया। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सिहवा गांव का है।
घटना की सूचना पीड़ित छात्रा के द्वारा अपने परिजनों को दी गई। इसके बाद छात्रा की माँ आरोपी युवक के घर पहुंची। इस दौरान युवक ने उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी छात्रा और उसकी माँ को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
इधर पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के बाइक को भी जप्त कर लिया है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे का बताना है कि छात्रा अपने तीन सहेली के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर छात्रा की पिटाई कर जख्मी कर दिया।
बाद में घटना की सूचना पर पहुंची छात्रा की माँ के साथ भी युवक ने मारपीट की। आरोपी युवक की पहचान सुशील गिरी के रूप में हुई है, जो रिश्ते में छात्रा का दूर का बहनोई लगता है। पुलिस उसके दो अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
वीडियो…