बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा.., हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया रक्षाबंधन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही ईश्वर से उसके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। खासकर छोटे छोटे बच्चों के बीच रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह चरम पर रहा। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध मिठाईयां खिलाई और रक्षा का वचन लिया।
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व है। बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी सलामती की कामना करती हैं, तो भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। लेकिन कुछ मजबूरियों और दूरियों के चलते कई बार भाई बहनों तक नहीं पहुंच पाते। कुछ ऐसा ही देखने को मिला प्रखंड के मऊ गांव में भी जहां एक बहन शिक्षिका पूजा सिंह का भाई रत्नाकर सिंह दक्षिण अफ्रीका में टेलकॉम अभियंता हैं। राखी पर घर नहीं आ सका, तो बहनों ने हाईटेक तरीका अपनाया। वीडियो कॉल पर ही तिलक लगाकर उन्हें राखी बांधी फिर आरती उतारकर मिठाई खिला अपने भाई के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।