श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, धार्मिक उल्लास के साथ मनेगा कृष्णोत्सव, जितवारपुर में लग रहा भव्य मेला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विशेष दिन जन्माष्टमी मंगलवार को धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर से गांव तक दर्जनों जगह पूजा पंडाल व ठाकुरबाड़ियों में तैयारी की गई है। जितवारपुर स्थित राधा-श्रीकृष्ण मंदिर व कुम्हार टोला में पूजा की तैयारी जोरों से की गई है।
शहर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में यहां के कुम्हार टोला से भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की प्रतिमा पूजा के लिए ले जाई जाती है। इसको लेकर गुरुवार को देर रात तक जन्माष्टमी की पूजा के लिए भगवान व देवी की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया गया। उन्हें वस्त्र आदि पहनाकर विभिन्न मुद्राओं में सजाया गया। इसमें श्रीकृष्ण का वंशी बजाते हुए मनोरम रूप व उनके साथ आशीर्वाद देती राधा रानी की प्रतिमा सबसे मोहक प्रतीत हो रही थी।
जितवारपुर मैदान में लगेगा कृष्णोत्सव मेला बताया गया कि जन्माष्टमी बाद जितवारपुर मैदान में कृष्णोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारी है। यहां टावर झूला, डिस्को चेयर व मौत का कुंआ सहित मनोरंजन व खरीदारी की कई दुकानें लगाई गई हैं।