मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी के 15 विषयों में सीट से अधिक आए आवेदन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी हो चुकी है। इस बार भी छात्रों की रुचि विज्ञान व कॉमर्स के विषयों में है, जबकि सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय के विषयों में इनकी दिलचस्पी लगातार कम होती जा रही है। यही कारण है कि विज्ञान व कॉमर्स के विषयों में सीट से अधिक आवेदन आए हैं, जबकि सामाजिक विज्ञान के कई विषयों सहित मानविकी के विषयों में इस बार भी सीट से काफी कम आवेदन हैं।
आवेदन करने वाले छात्र सोमवार 11 सितंबर तक आवेदन की त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। हालांकि छात्र अब अपने चयनित विषय में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जायेगा। बता दें कि लनामि विवि में इस सत्र से कुल 24 विषयों में पीजी की पढ़ाई होगी।
विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित पीजी विभागों एवं दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय जिला में स्थित पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों को मिलाकर पीजी में कुल 17 हजार 66 सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए कुल 32 हजार 302 छात्र-छात्राओं ने आवेदन के लिए पंजीयन कराया था, जिनमें से 26 हजार 785 आवेदन अंतिम रूप से स्वीकार किये गये हैं। विषयवार आवेदन के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों एवं कॉमर्स में नामांकन के लिए छात्रों की काफी भीड़ है।
गणित में सीट से अधिक 1617 आवेदन प्राप्त हैं। इसी प्रकार, निर्धारित सीट की अपेक्षा भौतिकी में 1086, रसायन शास्त्र में 738, वनस्पति शास्त्र में 276, जंतु विज्ञान में 1796 एवं वाणिज्य में 1339 आवेदन अधिक हैं। इसके अलावा संगीत, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, हिन्दी तथा इतिहास समेत कुल 15 विषयों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन विषयों में सीट व आवेदन के आंकड़ों के अनुसार 11 हजार 460 छात्र-छात्राएं इस बार पीजी में नामांकन से वंचित रहने वाले हैं।