रोती हुई महिला सिपाही की बेटी बोली, DSP साहब झूठ बोले इसलिए मां म*र गयी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना के कंट्रोल रुम में अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाली महिला सिपाही अर्चना के तीन बच्चे हैं। अर्चना की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। बड़ी बेटी अनीश 6 साल की है। अनुष्का चार साल की और अभिनव 2 साल का है। पिता और नानी को रोता देख बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
सदर अस्पताल में बड़ी बेटी ने घटना को लेकर पूछे जाने पर जो बोली वह कलेजा को तार-तार कर गया। उसका कहना था कि डीएसपी साहब झूठ बोले इसलिए मां मर गयी। उसका कहना था कि डीएसपी साहब के कहने पर ही पापा-मम्मी सरकारी आवास में रहने को गये थे, लेकिन डीएसपी साहब ने कहा कि मैं नहीं बोला था।
मामले को लेकर एसआईटी का गठन :
112 पुलिस कंट्रोल में कार्यरत महिला सिपाही अर्चना कुमारी की फंदे से लटक जान देने मामले की एसआईटी जांच करेगी। वहीं नोट में लगाये गये आरोप को गंभीरता से लेकर एसपी विनय तिवारी ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। बता दें कि बुधवार देर शाम कंट्रोल रूम में ऑन ड्यूटी महिला सिपाही अर्चना कुमारी ने पंखे से फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
इसकी सूचना मिलने पर गेट तोड़ महिला सिपाही को फंदे से नीचे उतार पुलिस कर्मी सदर अस्पताल ले गये थे। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। गौरतलब है कि महिला सिपाही के पति सुमन कुमार भी समस्तीपुर पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। कुछ महीने पूर्व उन्हें विभागीय स्तर पर निलंबित किया गया था। सिपाही दंपती गया जिले के निवासी हैं।