बिना मोबाइल पर मैसेज गये बैंक अकाउंट खाली कर देता था यह साइबर क्रिमिनल, समस्तीपुर पुलिस के सामने लाइव डेमो देकर बताया तरीका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर साइबर थाना की पुलिस ने बिजनेक्स्ट कंपनी के एईपीएस के आईडी का फर्जी रूप से इस्तेमाल कर लोगों का डिजिटल फिंगरप्रिंट बनाकर उनके आधार नंबर के माध्यम से उनके बैंक खाते से अवैध रूप से रुपए निकासी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाखड़ निवासी रामअवतार महतो के पुत्र चंदन महतो (30 वर्ष) के रूप में हुई है। साइबर थाना पुलिस ने इससे पूर्व एक आरोपी रौशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
मुख्यालय डीएसपी कार्यालय में गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी चंदन कुमार के द्वारा लोगों का फिंगर प्रिंट को क्लेक्ट कर रुपए कि निकासी के लिये रौशन को दिया जाता था। जिस फिंगर प्रिंट के माध्यम से रौशन कुमार द्वारा अवैध रूप से लोगों के रुपए का निकासी किया जाता था। अब तक इस गिरोह के द्वारा 20 से अधिक अकाउंट को खाली कर करीब दो लाख रुपए की निकासी कि गई है।
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बिजनेक्स्ट कम्पनी एक ऐसी कम्पनी है, जिसके आईडी को ओटीपी से खोला जा सकता है। इसके लिये संचालक का फिंगर प्रिंट या अन्य किसी चीज की आवष्यकता नहीं होती है। यह कम्पनी आरबीआई से अप्रूव्ड नहीं है। इस कम्पनी को भी नोटिस भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले के साथ-साथ पुलिस ने साइबर थाना कांड संख्या 30/23 का भी उद्भेदन कर दिया है। जिसमें इनलोगों के द्वारा अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गई है। फर्जी तरीके से लोगों को चूना लगाकर रुपए की निकासी के उपयोग में लाए गए कई डिजिटल उपकरण पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें काला व लाल रंग का पेनड्राईव, होम लॉकर बॉक्स, लैपटॉप एवं एन्ड्रॉएड मोबाइल आदि शामिल है।
यहां देखें वीडियो…