दलसिंहसराय समेत 10 रेलवे स्टेशनों पर खुलेगा साइबर कैफे, यात्रियों को होगी सहूलयित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ट्रेनें विलंब होने पर यात्री साइबर कैफे में बैठकर जरुरी काम निपटा सकेंगे। इसके लिए दलसिंहसराय समेत सोनपुर रेल मंडल के दस स्टेशनों पर साइबर कैफे खुलेगा। यहां पर जेरॉक्स कराने की भी सुविधा होगी। साइबर कैफे खोलने के लिए सोनपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग से लोगों से प्रस्ताव की मांग की है।
रेलवे की ओर से साइबर कैफे के लिए प्लेटफार्म जगह व बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। लोगों को केबिन आदि का खुद निर्माण कराया जायेगा। केबिन का आकार दस फीट चौड़ी व लंबी होगी। सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर के अलावा हाजीपुर, बरौनी, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, दलसिंहसराय, थाना बिहपुर, लखमीनिया एवं शाहपुर पटोरी स्टेशन पर साइबर कैफे खोले जाएंगे।