समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के गणेश चौक के पास एक होटल में काम करने वाले युवक की सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के वारिसनगर थाने के पूरनाही गांव के रामनाथ महतो के बेटे चंदन कुमार (20) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मृतक के पिता रामनाथ ने बताया कि सोमवार सुबह वह स्टेशन से उतरकर ऑटो पकड़ने के लिए मगरदही घाट की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान गणेश चौक पर देखा कि कुछ लोग एक युवक को ऑटो में लोड कर रहे हैं। इन्हें देखकर लोगों ने इनसें मदद करने को कहा। जब वह नजदीक पहुंचे तो अपने पुत्र चंदन को बेहोश देखा।
जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में दरभंगा रेफर कर दिया गया। वह चंदन को लेकर दरभंगा जा रहे थे, लेकिन कल्याणपुर के पास उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर वह वापस सदर अस्पताल लौट आए। युवक की मौत कैसे हुई है सह स्पष्ट नहीं है।
वहीं नगर थाना की पुलिस का बताना है की संदिग्ध स्थिति में युवक के मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार के लोगों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के लगुनियाँ सुर्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर निवासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना परिसर में बन रहे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा द्वारा गुरूवार को…