शहर के एक निजी होटल में पहुंचकर पुलिस ने प्रेम जाल में फंसा शारीरिक संबंध बनाने के एक पुराने मामले की जांच की
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर महिला थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के मोहनपुर रोड स्थित क्रांति होटल में पहुंचकर एक महीने पूर्व के प्रेम प्रसंग में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टर की जांच की।
मामले के संबंध में बताया गया कि कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र की एक युवती के शिकायत पर एक महीने पूर्व महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले के अनुसंधान को लेकर शनिवार को पुलिस ने होटल में पहुंचकर ग्राहक रजिस्टर आदि को खंगाला। वहीं महिला थाना की थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि प्रेम प्रसंग के एक पुराने मामले की जांच को लेकर पुलिस टीम होटल में जांच करने पहुंची थी।