समस्तीपुर/खानपुर :- बरगद के विशाल पेड़ के जड़ हटाने के बाद शिवलिंग निकला, जिसकी सूचना क्षेत्र में फैलते ही शिवलिंग के दर्शन को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी। फिर क्या, हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गुंजने लगा। साथ ही शिवलिंग को निकाल कर साफ-सफाई करने के साथ ही उसकी पूजा अर्चना भी शुरु कर दी गयी। जैसे-जैसे शिवलिंग के प्रकट होने की सूचना एक गांव से दूसरे गांव पहुंची, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ शिवलिंग के दर्शन को लेकर उमड़ती गयी।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित खानपुर थाना के रामनगर गांव में गुरुवार को बरगद के पेड़ के जड़ को हटाया जा रहा था। इसी दौरान शिवलिंग देखा गया। जिसके बाद जंगल में आग की तरह यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले सप्ताह हुए भीषण बारिश के कारण बरगद के पेड़ के आसपास जल-जमाव हो गया था। जिसके कारण जमीन में जल-जमाव से अधिक नमी आ गयी और हवा के झोंके के कारण बरगद का पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिया।
पेड़ गिरने के कारण गांव में बिजली बाधित हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने बोरिंग की मदद से पानी निकाला। फिर मजदूरों के द्वारा पेड़ों की कटायी शुरु की गयी। इसी बीच पेड़ के ऊपर चढ़े एक मजदूर की नजर पेड़ की जड़ के नीचे दबे एक बड़ा सा शिवलिंग पर पड़ा। जिसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों को दी गयी। चर्चा है कि पेड़ की टहनियों को काटने के बाद पेड़ स्वत: खड़ा हो गया। इसके कारण एक मजदूर पेड़ से नीचे गिर गया।
फिर लोगों ने जेसीबी की मदद से बरगद के पेड़ को हटाया गया। जिसके बाद बरगद के पेड़ के जड़ के नीचे बड़ा शिवलिंग जमीन में गड़ी मिली। जिसके बाद हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। लोग अब शिवलिंग को महादेव का रूप मानकर उनकी पूजा अर्चना शुरू कर दी है। दूर-दराज के लोगों की अपार भीड़ शिवलिंग की दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी…
बिहार के चुनावी मौसम में इन दिनों हर तरफ बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और तरह-तरह के वादे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शिक्षा विभाग अप्रैल माह की भीषण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत लदहो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) से चलने वालीं…
बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा में शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला…