समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चांदचौर मथुरापुर कन्या मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। शनिवार को एडीएम में कथित तौर पर संदिग्ध पोटली देखे जाने पर अभिभावकों ने स्कूल पर जमकर बवाल काटा। इस बीच सूचना पर उजियारपुर सीओ अजित कुमार झा व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह सदल बल के अलावा उजियारपुर थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गया।
छानबीन के बाद घटना की जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि स्कूल में एनजीओ द्वारा आपूर्ति की गई मध्याह्न भोजन में कपड़े की दो संदिग्ध पोटली देखी गई। इसके बाद इसकी ग्रामीणों और अभिभावकों के बीच फैलते ही बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में लोग जमा होकर हंगामा करने लगे। हालांकि सीओ ने बताए कि भोजन को रसोइया पूर्व में खा चुकी थी। इसके बावजूद स्कूल पर ही बच्चों का उजियारपुर पीएचसी टीम के द्वारा प्रारम्भिक जांच की गई। जिसमें बताया कि खिचड़ी का नमूना जब्त कर उसका जांच के लिए लेबोरेटरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर पीडी शर्मा ने कहा कि कुछ बच्चों में फूड प्वाईजनिंग की समस्या थी। उन्होंने बताया कि अब सभी बच्चों की तबियत ठीक है। उन्होंने बताया कि बच्चों को ओआरएस दिया गया है। अभी कुछ बच्चों को स्क्रीनिंग के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है, वहीं कुछ बच्चों को घर भेज दिया गया है। वहीं बच्चों के अभिभावकों ने एमडीएम में सल्फास मिले होने की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल छात्राओं की हालत पर नजर रखे हुए है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय…
समस्तीपुर/सरायरंजन :- आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियापुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर कमला…
बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को शराब तस्करों का पीछा कर रही जगदीशपुर उत्पाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही वरुणा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में…