एक तरफ जहां डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में कचड़ो का अंबार लगा है
तस्वीर : मोहनपुर रोड, बीआरबी कॉलेज के पास [दिनांक 17 सितंबर 2023]
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- एक तरफ जहां डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं शहर में इससे बचाव के लिए संपूर्ण सफाई करने के बदले आधी अधूरी साफ कर सफाई की खानापूर्ति कर ले रहा है। शहर में ऐसे ढेर सारे खाली खेत या गड्डे हैं जहां बरसात का पानी जमा होने के साथ ही कई मुहल्लों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इन जगहों पर नारकीय स्थिति बनी हुई है। मच्छरों का बसेरा ये स्थल बनी हुई हैं। इनकी सुधि नगर निगम कभी नहीं लेता।
जिन गड्ढों में जलजमाव है वहां नगर निगम के सफाई कर्मी इन जगहों की सफाई निजी जमीन बता कर कभी नहीं करता। इन स्थलों पर मुहल्ले के लोग अपने घरों का कूड़ा तो फेंकते ही हैं नाला का पानी भी इसी में बहाते हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन खाली जगहों पर लगातार जल जमाव व अधिक गंदगी रहने से बदबू निकलने से लोग परेशान रहते हैं।
कई लोग तो लगातार गंदगी झेलते-झेलते बीमार भी रहते हैं। यहां नगर निगम कभी भी ना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराता है ना ही एंटी लार्वा रसायन का ही छिड़काव करता है। अभी डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। इन खाली जगहों पर नगर निगम को विशेष निरोधात्मक पहल करना चाहिए। लगभग हर वार्ड में ऐसे खाली जगह है जहां नारकीय हालत हर समय बनी रहती है।