गंगा में डूबने वाले तीनों युवकों का अब तक नहीं चल सका कुछ पता, कल भी दिनभर तलाश में जुटी रही SDRF
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- मोहनपुर प्रखंड के सरारी में गंगा में डूबने वाले तीन युवकों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चला। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को दिनभर युवकों की तलाश की। युवकों की नदी में तलाशी के समय ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी रही। वहीं पटोरी एसडीओ व मोहनपुर सीओ भी जायजा लेने के लिए गंगा किनारे पहुंचे।
विदित हो कि सोमवार को मोरवा प्रखंड के मरीचा गांव के तीन युवक स्नान के क्रम में गंगा में डूबने के बाद लापता हो गय थे। उनके साथ डूबने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया था। सभी एक बुजुर्ग के निधन पर दाह संस्कार में गये थे। युवकों के डूबने के बाद से ही लगातार खोज की रही है। सोमवार को एसडीआरएफ के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से काफी खोज की थी।
शाम में पहुंची एसडीआएफ की टीम ने खोज शुरू की थी। रात आठ बजे खोज का काम बंद कर दिया था। मंगलवार को सुबह आठ बजे पुन: खोज का काम शुरू किया गया। लेकिन दिनभर की मशक्कत के बाद भी युवकों का पता नहीं चला। युवकों की खोज के लिए एसडीआरएफ की नावें पूरब में निर्माणाधीन बख्तियार-ताजपुर फोरलेन पुल के पास तक गयी, उन्हें सफलता नहीं मिली। मंगलवार को एसडीओ निशिकांत व सीओ विकास सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी कार्य की जानकारी ली।
देखें वीडियो…
गंगा नदी में डूबे तीनों युवकों का अब तक नहीं चल सका कुछ पता, सुबह से ही SDRF की टीम खोजबीन में जुटी, SDO भी घटनास्थल पर पहुंची…#Samastipur#Mohanpur pic.twitter.com/Ut3WSLXjVT
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 19, 2023