ऑन ड्यूटी जान देने वाली महिला सिपाही के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिये दरभंगा के DSP से जांच कराएंगे समस्तीपुर के SP
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना परिसर के 112 कंट्रोल रुम में बुधवार की देर शाम ड्यूटी के दौरान ही महिला सिपाही ने खुदखुशी कर ली थी। ड्यूटी के दौरान कमरा बंद देख अन्य पुलिसकर्मियों ने गेट का दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। महिला सिपाही की पहचान 2018 बैच की अर्चना कुमारी के रूप में हुई हैं। मृतक महिला सिपाही का पति सुमन कुमार भी समस्तीपुर में ही सिपाही के पद पर कार्यरत है। जो पिछले दो महीने से सस्पेंड था।
आत्महत्या मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था। वहीं मृतक सिपाही के पति और उसकी माँ ने मेजर नयन कुमार और हेडक्वार्टर डीएसपी पर कई आरोप भी लगाए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए सात सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसमें दरभंगा सदर डीएसपी सहित तीन डीएसपी, दो इंस्पेक्टर एवं दो सब-इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय डीएसपी के मौखिक आदेश पर आवास की चाबी मांगने संबंधी जो बातें कही गई है वह पूरी तरह से निराधार है। क्योंकि मुख्यालय डीएसपी आवास आवंटन को लेकर सक्षम पदाधिकारी नहीं हैं। निलंबन मुक्त को लेकर मिठाई आदि की बात है उसकी जांच की जा रही है। इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच के लिए सात सदस्ययी एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें दरभंगा सदर के डीएसपी सहित तीन डीएसपी, दो इंस्पेक्टर एवं दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि लोन को लेकर तनावग्रस्त होने की बात नहीं है। क्योंकि जांच में पाया गया है कि उसके लोन की ईएमआई टाइम-टू-टाइम जमा हो रही थी। वहीं उन्होंने कहा कि निलंबित सिपाही सुमन कुमार को निलंबन अवधि में जीवन यापन भत्ता दिया जा रहा है। जीवन यापन भत्ते पर रोक लगाने के बात पूरी तरह से निराधार है।
उन्होंने कहा कि सुमन कुमार और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी के बीच अन-बन के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। मृत महिला सिपाही के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। जिससे काफी कुछ स्पष्ट होने का अनुमान है। फिलहाल वह मोबाइल उसके पति के पास ही है। सात सदस्ययी एसआईटी को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
वीडियो…
ऑन ड्यूटी जान देने वाली महिला सिपाही के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिये दरभंगा के DSP से जांच कराएंगे समस्तीपुर के SP…@Samastipur_Pol #Samastipur#SamastipurPolice pic.twitter.com/2EbIIk04VS
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 15, 2023