समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिला के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर महमदा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 में दस फिट गहरे निर्माणाधीन शौचालय टैंक की सेटरिंग खोलने के दौरान एक मजदूर अंद बेहोश हो गया वहीं उसको बचाने अंदर गए चार मजदूर भी उसी में फंस गये। सभी मजदूरो को फंसता देख ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर अंदर फंसे अन्य मजदूरो को बाहर निकाला और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल लाने के क्रम में एक मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई। मृत मजदूर की पहचान महमदा पंचायत के ही हरिहर ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र अमरजीत ठाकुर उर्फ दसई ठाकुर के रूप में की गई है। बाकी चार मजदूर को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का बताना है कि एक साथ एक स्पॉट पर इतनी बड़ी घटना निश्चित रूप से टैंक के अंदर किसी तरह की जहरीली गैस का भूमि से रिसाव का कारण बताया है।
बेहोश होने वालों में हरपुर महमदा गांव के ही रामदास पंडित के पुत्र संजय कुमार, बालेश्वर पंडित के पुत्र रंजीत पंडित, बुल्की पंडित के पुत्र राम दास पंडित और महमदपुद देवपार के मो. मुश्ताक के पुत्र चिंटू शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, हरपुर महमदा गांव में सुरेश चौधरी के घर में शौचालय की नवनिर्मित सेफ्टिक टैंक की ढलाई की गयी गयी थी। सेटरिंग खोलने के लिए बुधवार को दस बजे के बाद तीन मजदूर टंकी में उतरे। उतरने के साथ ही तीनों बेहोश हो गये। उन्हें बेहोश होते देख दो मजदूर भी एक-एक कर टंकी के अंदर गये। उनके भी बेहोश होने के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी। गांव के लोगों की टंकी के पास भीड़ उमड़ गयी। उसके बाद टंकी के बगल की दीवार तोड़कर अन्य लोग अंदर गये और बेहोश पांचों मजदूरों को बाहर निकाल एम्बुलेंस से पूसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां देखने के बाद डॉक्टर ने अमरजीत ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर में चोर ने एक घर…
बेगूसराय जिले में बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म -5 पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से इंजन की…
बिहार सरकार ने सरकारी शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल अब तक स्कूल में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दरभंगा :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बीपीएसी…