दोस्तों के साथ बढ़ रही बागमती देखने गये चार किशोर डूबे, तीन बचकर निकले जबकी एक की हुई मौत, शव नहीं हुआ बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर में बागमती नदी में डूब कर एक किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, अब तक शव बरामद नहीं हो पाया है। जिसको लेकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। घटना शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के बाघोपुर वार्ड संख्या-7 मोहल्ला के पास का हुआ है। मृतक इसी गांव के मनोज महतो का पुत्र सत्यम कुमार (13 वर्ष) बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सत्यम अपने तीन अन्य मित्रों के साथ बढ़ रही बागमती नदी को देखने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान नदी के तेज बहाव में चारों डूबने लगे। हालांकि, तीन किशोर नदी से बाहर निकल गए। जबकि सत्यम गहरे पानी में चला गया। जिस कारण उसकी डूबकर मौत हो गई।
बचकर निकले तीनों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों द्वारा शव की तलाश शुरू की गई। लेकिन शव नहीं मिल सका। जिसके बाद घटना की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी को दी गई। मौके पर स्थानीय सीईओ थाना अध्यक्ष आदि भी पहुंच गए। शव की बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है। जो देर शाम तक रेस्क्यू किशोर को खोजने में जुटी हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते रविवार शाम से नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गयी है। पानी की रफ्तार भी काफी तेज है। जिसके कारण किशोर को खोजने में परेशानी आ रही थी। उधर, नदी में डूबे किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।