रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने रेल पुल से असंतुलित होकर साईकल समेत गिरा युवक, हुआ लापता, SDRF तलाश रहा शव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्ति धाम स्थित पुराने रेलवे पुल से गिरकर एक युवक की बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर मौत हो गई। युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सोनबारचक गांव के रहने वाले शंकर सहनी के 35 वर्षीय पुत्र संजय सहनी के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों द्वारा शव की तलाश की गई। लेकिन शव के बारे कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया है। बताया गया है कि युवक रोसड़ा बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
घटना के बारे में बताया गया है कि युवक मजदूरी कर जीवन यापन करता था। वह तीसरे पहर रोसड़ा बाजार में काम निपटाने के बाद साइकिल से रेलवे पुल के रास्ते से वापस विभूतिपुर लौट रहा था। इसी दौरान लोगों ने बताया कि युवक पुराने पुल से गुजर रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया। जिससे वह साइकिल समेत नदी में जा गिरा। जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई।
पूल से दूर लोगों ने घटना को देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद रोसड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची, साथ ही SDRF टीम को सूचना दी। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच कर शव के खोजबीन में जुट गई है। मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया गया था।