समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौ’त, दो बहनें जख्मी; दोनों को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था काॅलेज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर रेबाड़ी ढाला के पास शनिवार को ऑटो व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में समस्तीपुर कोर्ट एक अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि इस घटना में उनकी दो चचेरी बहनें जख्मी हो गई। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिवक्ता की पहचान खानपुर थाने के नत्थुद्वार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है। जख्मी उनकी चचेरी बहन आशा कुमारी व पल्लवी ज्योति का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि आशा व पल्लवी ज्योति का स्नातक प्रथम खंड का प्रैटिकल की परीक्षा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में थी। राजेश को भी कोर्ट आना था। जिस कारण वह दोनों चचेरी बहन आशा व पल्लवी को बाइक पर बैठाकर समस्तीपुर आ रहे थे। इसी दौरान रेबाड़ी ढाला के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही ऑटो से उनकी सीधी टक्कर हो गई। जिससे राजेश की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हल्ला होने पर जुटे लोगो ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना पर परिवारिक सदस्यों के बीच मचा कोहराम :
घटना की सूचना पर परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, घटना की जानकारी के बाद अंगारघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा :
अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्या ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद ऑटो चालक ओटो लेकर फरार हो गया। शव की पहचान कर ली गई है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।