RSB इंटर स्कूल में प्रश्न-पत्र पैकेट लेने के लिए शिक्षकों में मची रही अफरा-तफरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शिक्षा विभाग के निर्देश पर 25 सितंबर से सरकारी स्कूलों में होने वाली मासिक परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड से जिलावार भेजे गए प्रश्नपत्र लेने के लिए शनिवार को समस्तीपुर जिलेभर से आरएसबी इंटर स्कूल काशीपुर में पहुंचे। इससे प्रशनपत्र लेने के लिए शिक्षकों में अफरा-तफरी मची रही। विभिन्न क्लासों के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र पैकेट अलग अलग नहीं रहने तथा एक साथ मिले रहने की वजह से बंडलों के अम्बार से खोज निकालने में शिक्षकों को काफी दिक्क्क्त झेलनी पड़ी।
शिक्षक अपने अपने स्कूल कोड के अनुसार प्रश्न पत्र के पैकेट क्लासवार व विषयवार खोजने में व्यस्त रहे। लेकिन आसानी से बंडलों के ढेर में मिल नहीं रहे थे। परेशान शिक्षकों ने बताया कि 25 सितंबर से मासिक परीक्षा इन्हीं प्रश्न पत्रों से ली जानी है। समय से अगर अपने स्कूल नहीं ले गए तो परीक्षा तय समय पर लेना मुश्किल है। बिहार बोर्ड की गड़बड़ी की वजह से यह परेशानी उन लोगों को झेलनी पड़ रही है। आरएसबी इंटर स्कूल में 9 वीं से 11 वीं तक के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।