समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के बहु प्रतीक्षित स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम व विद्युत शवदाह गृह का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े  

समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्तीपुर के बहु प्रतीक्षित स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज सिस्टम व विद्युत शवदाह गृह का शिलान्यास किया। इस योजना के क्रियान्वयन से शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस योजना के क्रिययान्वयन के लिए समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र से पाँच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन से जल निकासी का प्रावधान किया गया है।

इसाके तहत भूईधारा चैक पर प्रस्तावित सम्प हाउस के माध्यम से पानी को धुरलख चौक होते हुए जमुआरी नदी में गिराया जाएगा। वहीं ताजपुर रोड में इनकम टैक्स ऑफिस से शम्भूपट्टी कलभर्ट तक नाला बनाया जाएगा। जबकि धर्मपुर रेलवे गुमती के समीप से गुरूकुल स्कूल के नजदीक स्थित कलभर्ट तक नाला बनाने का प्रावधान किया गया है।

शिलान्यास के मौके पर नगर निगम समस्तीपुर की महापौर अनिता राम, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विभूति रंजन चैधरी, सशक्त स्थायी समिति के ससदस्य रंजीत कुमार दास, घनश्याम भरोस पंडित एवं सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल निशा कुमारी, कनीय अभियंता मो. नफीस जमाल आदि उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150