ताजपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों के दांव-पेच पर रोमांचित हुए दर्शक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर प्रखंड के राजवा रहीमाबाद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत अन्य राज्यों के लगभग 100 पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में एक से एक रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया गया। पहलवानों के दांव-पेच को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया गया।
उत्तर प्रदेश के बलिया के पहलवान जेपी यादव व गोरखपुर के कल्लू यादव के बीच मुकाबले में जेपी यादव विजेता घोषित किये गये। खगड़िया के जावेद पहलवान और गोरखपुर के सुमित पहलवान के बीच कुश्ती बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। पटोरी दरवा के मुस्कान पहलवान को झारखंड के करण पहलवान ने पराजित किया।
समस्तीपुर के हरसिंहपुर के पहलवान ने झारखंड के लूटन पहलवान को पराजित कर विजेता बने। सबसे रोमांचक मुकाबले बलिया के जेपी यादव और गोरखपुर के सुमित पहलवान के बीच खेला गया जिसमें सुमित ने जेपी यादव को कड़े मुकाबले में कई पटकनी देखकर दर्शकों का दिल जीत लिया। विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को समिति की ओर से बतौर पुरस्कार के साथ नगद राशि भी प्रदान किया गया।
Reels Video :
View this post on Instagram