समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

10 वर्षों से भी अधिक समय से मुंशी का काम करने वाले मृतक अभय के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एजेंसी घेरा

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर बाजार के स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित एक छड़, गिट्टी, बालू, सीमेंट व्यवसायी की एजेंसी पर काम करने वाले मुंशी की नवगछिया में संदेहास्पद मौत हो जाने से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण शव के साथ गुरुवार रातभर और शुक्रवार दिनभर एजेंसी को घेरे रहे। मृतक मुंशी अभय पासवान (34) ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ (मोरवा) गांव का निवासी था। ताजपुर के एजेंसी में बीते 10 वर्षों से भी अधिक समय से मुंशी का काम करता था। वह बीते 19 सितंबर की देर शाम ताजपुर से गायब हो गया था।

नवगछिया में संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग एवं ग्रामीण नवगछिया जाकर उसका शव लेकर 21 सितंबर की रात ग्यारह बजे के करीब ताजपुर पहुंच एजेंसी के सामने रखकर रोष जताने लगे। सूचना मिलते ही अनहोनी या हालात बिगड़ने की आशंका में ताजपुर, बंगरा समेत लगभग आधे दर्जन थाने की पुलिस ताजपुर पहुंच कैम्प करने लगी।

Teachers Day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

एजेंसी का शटर गिरा था। मजदूर, स्टाफ सारे लोग गायब थे। वहीं मृतक मुंशी के परिजन घटना को लेकर हत्याकांड की एफआईआर दर्ज करने, एजेंसी मालिक को बुलाने व मृतक के आश्रित को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग को ले एजेंसी को घेरे रहे। मृतक की बहन अर्चना ने कहा कि मेरे भाई की मौत नहीं हुई है। उसकी हत्या की गई है।

IMG 20230728 WA0094 01

वहीं मृतक के भाई ने कहा कि मेरे भाई को किडनेप कर नवगछिया ले जाकर हत्या कर दी गयी है। वहीं मृतक के भतीजे ने कहा कि उसके चाचा अभय पासवान को नवगछिया में ले जाकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था। उनके गले पर सुई देने के दो तीन निशान थे। आशंका जताते हुए कहा कि बदमाशों ने उसके चाचा को किडनैप करके जहर का सुई देकर मार दिया है। शुक्रवार को भी मृतक के परिजन शव के साथ एजेंसी को घेरे रहे एवं जिला से वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

IMG 20230324 WA0187 01

अंत में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप एवं पहल पर एजेंसी मालिक से मृतक के आश्रित पत्नी व बच्चे के भरण पोषण के लिए उचित सहायता राशि दिलाने व उचित कार्रवाई के आश्वासन देने परिजन व ग्रामीण घर जाने को राजी हुए। इसके बाद परिजन मृतक के शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के गांव ले गये। इस मामले में ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि परिजनों के द्वारा मुंशी की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। बाद में उसका शव नवगछिया में मिला। परिजनों के द्वारा वहीं से शव का पोस्टमार्टम कराकर लाया गया है। घटना को लेकर परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150