समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

‘तनिष्क’ ज्वेलरी शो-रूम में डाक्टरों के साथ मनाया गया ‘विश्व ह्रदय दिवस’

यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें

समस्तीपुर :- हृदय रोगों, उनकी रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए, हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसी को लेकर समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ ज्वेलरी शो-रूम में डाक्टरों के साथ विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया।

इस दौरान स्टोर के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विश्व हृदय दिवस एक वैश्विक और बहुभाषी अभियान है जिसका उद्देश्य बाधाओं को दूर करना और लोगों को अपनी भलाई पर नियंत्रण रखने के लिए सशक्त बनाना है। हृदय रोग और स्ट्रोक सहित हृदय संबंधी बीमारियां दुनिया भर में मृत्यु का प्रमुख कारण हैं, विश्व हृदय दिवस दुनिया भर के सभी लोगों को अपने दिल की देखभाल करने की याद दिलाता है और इस वर्ष का अभियान पहले हमारे दिल को जानने के आवश्यक कदम पर आधारित है। मौके पर डॉ. आरके सिंह, डॉ. मिथिलेश, डॉ. संजीव, डॉ. सुशांत, डॉ. संजय, डॉ. शिमाली समेत अन्य मौजूद रहे।

IMG 20230416 WA0006 01

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150