Samastipur Town की खबर का असर; शराब की बोतल लिये बार बाला संग ठुमका लगाने वाला पंचायत समिति सदस्य का पति गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने और पिलाने के मामले नहीं रुक रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है ताकि शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा सके और लोगों को शराब से दूर रखा जा सके। लेकिन इन तमाम प्रयासों को जनप्रतिनिधि ही नाकाम करते नजर आ रहे हैं। ताजपुर थाना क्षेत्र का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि Samastipur Town मीडिया पर गुरुवार की शाम खबर चलने के बाद पुलिस हरकत में आई है और छापेमारी कर शुक्रवार की सुबह वीडियो में दिखाई दे रहे उक्त शक्स को गिरफ्तार कर लिया।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड अन्तर्गत हरपुर भिंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति नवीन शाह का वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें वे बार बाला के साथ शराब के नशे में टल्ली होकर बोतल लिये मंच पर सरेआम ठुमके लगा रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य पति के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… pic.twitter.com/yp44BhCoIk
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 21, 2023
गिरफ्तार हुए शक्स की पहचान मोरवा प्रखंड अन्तर्गत हरपुर भिंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति नवीन शाह के रूप में की गई है। वीडियो में वे बार बाला के साथ शराब के नशे में टल्ली होकर बोतल लिये मंच पर सरेआम ठुमके लगा रहे थे। पंचायत समिति सदस्य पति के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को खूब वायरल हुआ।
वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि हरपुर भिंडी पंचायत समिति सदस्य के पति विश्वकर्मा पूजा के मौके पर अपने दरवाजे के पास ही नर्तकी के डांस का आयोजन करवाया था। इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी विनय ने Samastipur Town मीडिया पर खबर देखते ही उक्त वीडियो को ताजपुर थाना को अग्रसर कारवाई के लिये भेजा, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
देखें वीडियो और Subscribe करें YouTube चैनल…