रसोइया पर FIR के बाद अब हेडमास्टर पर विभागीय कार्रवाई, मध्यान्ह भोजन में लाल कपड़े में बंधा वस्तु पाए जाने का मामला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चांदचौर मथुरापुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय की दो रसोइयों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किया गया है। वहीं इस मामले में प्रभारी हेडमास्टर दिनेश राय के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है। बता दें कि मध्यान्ह भोजन में लाल कपड़े में बंधा वस्तु पाए जाने के मामले में शिक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है।
मध्याह्न भोजन योजना समिति के डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने डीपीओ स्थापना नरेंद्र कुमार सिंह से प्रभारी हेडमास्टर पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। उक्त प्रभारी हेडमास्टर पर कार्य में लापरवाही बरतने व कमजोर प्रबंधन का आरोप लगा है। इस मामला में पहले ही स्कूल की दो रसोईयों पर डीपीओ एमडीएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश बीईओ को दिया है।