Samastipur

समस्तीपुर में बिजली काटे जाने से आक्रोशित लोगों द्वारा कर्मी को बंधक बनाए जाने की बात का पुलिस ने किया खंडन, पीड़ित ने भी बदला बयान…

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- बिजली की आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित लोगों ने रविवार की रात लगुनियाँ पावर सब स्टेशन (पीएसएस) को ही जबरन बंद करवा दिया और कर्मी को जबरदस्ती उठा ले जाकर एक अंधेरे कमरे में बंधक बना रख दिया। इससे टाउन-टू एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्से में लगभग दस घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से रात भर भीषण गर्मी का सामना करने के साथ लोगों को सोमवार सुबह पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ी। अधिकांश लोगों का इन्वर्टर तक बंद हो गया। हालांकि कर्मी को बंधक बनाए जाने की बात का समस्तीपुर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से खंडन किया है। जबकी कर्मी ऑन कैमरा खुद को बंधक बनाए जाने की बात कर रहा है।

पीड़ित कर्मी के पहले का बयान: 

इससे पहले सोमवार की सुबह घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद बिजली विभाग के अन्य अधिकारी भी पीएसएस पर पहुंचे। फिर सवा नौ बजे बिजली की आपूर्ति शुरु होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

इस बीच रविवार रात की घटना को लेकर शहरी क्षेत्र के जेई आशीष कुमार सिंहा ने मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज कराया है। जिसमें लगभग 15 अज्ञात लोगों पर जबरन पावर सब स्टेशन को बंद कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सनहा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हंगामा करने वाले की पहचान की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

रात साढ़े 11 बजे से ठप थी बिजली :

बता दें कि टाउन वन फीडर में बिजली की आपूर्ति बाधित थी। जो मोहनपुर बिजली आपूर्ति प्रशाखा से संचालित होती है। लेकिन फॉल्ट होने के कारण यह परेशानी हुई थी। जिसके कारण लोड शेडिंग किया गया था। इसके कारण रात साढ़े 11 बजे लगभग 14-15 लोग लगुनियाँ पीएसएस पर पहुंच गए। फिर पीएसस के अन्य 11केवी फीडर इमरजेंसी एवं टाउन टू को जबरन बंद करा दिया, और कर्मी राजेश कुमार दास को उठा ले जा एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया। जिसके कारण लगभग 15 सौ से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति दस घंटे बाधित रही।

हालांकि सुबह में कर्मी के पीएसएस पर पहुंचने पर सभी कर्मियों ने राहत की सांस ली, कर्मी ने बताया की कुछ लोग उसे पीएसएस के बाहर छोड़कर चले गये, तब वह यहां पहुंचा है। इसके बाद फिर से पीएसएस से सोमवार सुबह सवा नौ बजे बिजली की आपूर्ति शुरु की गयी। हालांकि बिजली विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में कर्मी राजेश कुमार दास को बंधक बनाने या किडनैप करने की बात का जिक्र नहीं है।

Avinash Roy

Recent Posts

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…

53 मिनट ago

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

3 घंटे ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

5 घंटे ago

वे NDA में थे कब? चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार

पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…

5 घंटे ago

वे एनडीए में थे कब? पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार,बोले- अलग तो वह होता हो जो…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…

5 घंटे ago

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…

7 घंटे ago