समस्तीपुर में गजब की दबंगई; बिजली कटी तो बदमाशों ने कर्मचारी को किडनैप कर रातभर कमरे में रखा बंद, गुस्साए अन्य कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बिजली कटने से नाराज लोगों ने एक बिजली कर्मचारी का अपहरण कर लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर साथ ले गए और रातभर एक अंधेरे कमरे में बंद रखा। इसके बाद सोमवार की सुबह 9 बजे आंखों में पट्टी बांधकर ही उसे स्कूल के पास छोड़ दिया। इस दौरान अगवा हुए पावर हाउस के स्विच बोर्ड ऑपरेटर राजेश कुमार दास के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई।
इधर बिजली कर्मी के अपहरण से गुस्साए कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी। हालांकि कर्मचारी गड़बड़ी का हवाला देकर बिजली काटने की बात कह रहे हैं। जिससे 10 हजार की आबादी रातभर अंधेरे में रही। सुबह कर्मचारी राजेश के लौटने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। पूरा मामला शहर के चंदवारी (लगुनियाँ) का है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। अगवा बिजली कर्मी एसबीओ राजेश कुमार दास ने बताया कि उसे कहां रखा गया था, इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल के पास से मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। उनलोगों ने मेरे साथ बदसलूकी नहीं की। कमरे में बंद रखा था। कहा- जबतक बिजली नहीं आ जाती तब तक यहीं बंद रहोगे। फिर आज सुबह मुझे स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया गया।
जानें क्या है पूरा मामला :
दरअसल चंदवारी स्थित पावर हाउस में तीन फीडर हैं। इसमें दो फीडर शहरी इलाका का हैं और एक फीडर ग्रामीण इलाके का है। रविवार रात 11 बजे ग्रामीण फीडर में समस्या आई थी। इसके कारण इस फीडर की बिजली कटी हुई थी। बिजली कटने से नाराज 20-25 की संख्या में आए लोगों ने पावर हाउस में हंगामा मचाया और दोनों टाउन फीडर की बिजली काट दी। इस दौरान राजेश कुमार ने इसका विरोध किया तो लोग राजेश उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद से रात भर अंधेरे कमरे में बंद रखा। इसके कारण इस पावर हाउस से जुड़े तीनों फीडर में रातभर अंधेरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे कर्मी खुद ही लौट आया। इसके बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।
वहीं इस पुरे प्रकरण को लेकर बिजली विभाग के SDO गौरव कुमार ने बताया कि रविवार रात ग्रामीण फीडर में खराबी के कारण बिजली कटी हुई थी। इसी दौरान कुछ लोग पावर हाउस में आकर हंगामा कर रहे थे। वहीं विरोध करने पर कर्मी राजेश का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। वहीं वरीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई। हालांकि कर्मी लौट आए हैं। फीडर की समस्या को दूर कर दिया गया है। बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।