Samastipur

समस्तीपुर में गजब की दबंगई; बिजली कटी तो बदमाशों ने कर्मचारी को किडनैप कर रातभर कमरे में रखा बंद, गुस्साए अन्य कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बिजली कटने से नाराज लोगों ने एक बिजली कर्मचारी का अपहरण कर लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर साथ ले गए और रातभर एक अंधेरे कमरे में बंद रखा। इसके बाद सोमवार की सुबह 9 बजे आंखों में पट्टी बांधकर ही उसे स्कूल के पास छोड़ दिया। इस दौरान अगवा हुए पावर हाउस के स्विच बोर्ड ऑपरेटर राजेश कुमार दास के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई।

इधर बिजली कर्मी के अपहरण से गुस्साए कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी। हालांकि कर्मचारी गड़बड़ी का हवाला देकर बिजली काटने की बात कह रहे हैं। जिससे 10 हजार की आबादी रातभर अंधेरे में रही। सुबह कर्मचारी राजेश के लौटने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। पूरा मामला शहर के चंदवारी (लगुनियाँ) का है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। अगवा बिजली कर्मी एसबीओ राजेश कुमार दास ने बताया कि उसे कहां रखा गया था, इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल के पास से मेरी आंखों पर पट्‌टी बांध दी गई थी। उनलोगों ने मेरे साथ बदसलूकी नहीं की। कमरे में बंद रखा था। कहा- जबतक बिजली नहीं आ जाती तब तक यहीं बंद रहोगे। फिर आज सुबह मुझे स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया गया।

जानें क्या है पूरा मामला :

दरअसल चंदवारी स्थित पावर हाउस में तीन फीडर हैं। इसमें दो फीडर शहरी इलाका का हैं और एक फीडर ग्रामीण इलाके का है। रविवार रात 11 बजे ग्रामीण फीडर में समस्या आई थी। इसके कारण इस फीडर की बिजली कटी हुई थी। बिजली कटने से नाराज 20-25 की संख्या में आए लोगों ने पावर हाउस में हंगामा मचाया और दोनों टाउन फीडर की बिजली काट दी। इस दौरान राजेश कुमार ने इसका विरोध किया तो लोग राजेश उठाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद से रात भर अंधेरे कमरे में बंद रखा। इसके कारण इस पावर हाउस से जुड़े तीनों फीडर में रातभर अंधेरा छाया रहा। सुबह करीब 9 बजे कर्मी खुद ही लौट आया। इसके बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।

वहीं इस पुरे प्रकरण को लेकर बिजली विभाग के SDO गौरव कुमार ने बताया कि रविवार रात ग्रामीण फीडर में खराबी के कारण बिजली कटी हुई थी। इसी दौरान कुछ लोग पावर हाउस में आकर हंगामा कर रहे थे। वहीं विरोध करने पर कर्मी राजेश का अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। वहीं वरीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई। हालांकि कर्मी लौट आए हैं। फीडर की समस्या को दूर कर दिया गया है। बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। इस घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: फर्जी दारोगा बन वाहन चेकिंग के नाम पर बुलेट लेकर हुआ फरार, अब CCTV से सुराग तलाश रही असली पुलिस

शातिर ठग ने पुलिस वाले का रूप धर कर एक व्यक्ति से उसकी बुलेट बाइक…

2 घंटे ago

बिहार में 1000 नए पुल बनाएगी केंद्र सरकार, 10 हजार किलोमीटर रोड की मरम्मत भी करेगी

बिहार के ग्रामीण इलाकों के 1000 क्षतिग्रस्त पुलों की जगह नए ब्रिज के निर्माण में…

2 घंटे ago

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार बहाली पर आया अपडेट, 6 महीने में हो जाएगी नियुक्ति

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर निकलने वाला है। राज्य…

3 घंटे ago

बिहार: 4 करोड़ कैश… 10 हथियार, NIA के शिकंजे में जेडीयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी

बिहार में नक्सलियों से संबंधों के चलते जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर…

3 घंटे ago

आस्था से खिलवाड़! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल, लड्डुओं के सैंपल में पुष्टि

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में निर्माण में बीफ फैट, फिश ऑयल के…

4 घंटे ago

बिहार में एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार होगी तेज, मुख्यमंत्री ने समय पर जमीन अधिग्रहण करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 19 सितंबर को राज्य में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस-वे…

5 घंटे ago