दूध लाने जा रही बच्ची हुई सड़क हादसे की शिकार, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित अम्बेडकर चौक के निकट बुधवार की सुबह एसएच-88 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो एसएच-88 को जमकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतका की पहचान रायपुर बुजुर्ग पंचायत वार्ड संख्या-12 निवासी राजकुमार साह की पुत्री चांदनी कुमारी (9) के रूप में की गई है। घटना के बाबत लोगों ने बताया कि उक्त बच्ची दूध लाने घर से निकली थी। सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन विपरीत दिशा में आकर ठोकर मार दी। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के शव के साथ सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यहां आए दिन घटनाएं होती रहती है। इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए। साथ ही मृतका के परिजन को उचित मुआवजा एवं ठोकर मारने वाली वाहन को जब्त करने की मांग की जा रही थी।
घटना की सूचना पर सरायरंजन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से वरीय पदाधिकारी से बात कर अबिलंब ब्रेकर का निर्माण वह उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर करीब 2 घंटे बाद जाम समाप्त हुई। उसके बाद पुलिस द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।