समस्तीपुर: दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में चली गोली से एक घायल, उग्र लोगों ने दुकान समेत दो मोटरसाइकिल को किया क्षतिग्रस्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णापुर मड़वा पंचायत अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज ढाला के समीप दो पक्षों के बीच रविवार को हुई झड़प में एक पक्ष के द्वारा चलाई गई गोली से एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
जख्मी व्यक्ति की पहचान बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत निवासी जोधन महतो के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है, वहीं आसपास के लोग दहशत में हैं। इधर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगे हैं।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विगत कई महीनों से तनाव चल रहा था, जिसमें एक पक्ष के द्वारा आज दोपहर करीब एक बजे हवाई फायरिंग की गई। गोली चलने की सूचना पुलिस को दी गई, परंतु पुलिस की उदासीनता के कारण कुछ घंटे बाद पुनः गोली चलाई गई, जिसमें पिंटू कुमार के हाथ में गोली लग गई। जख्मी अवस्था में पिंटू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना के बाद नाराज लोगों ने दो मोटरसाइकिल समेत आसपास के कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है, पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।