Samastipur

करवा चौथ कल; खरीदारी के लिये बाजार रहे गुलजार, महिलाओं की उमड़ी भीड़

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- करवाचौथ के व्रत को लेकर बाजार में भीड़ देखने को मिली। बाजारों में खरीदारी करने को भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को बाजार में खरीदारी के लिए दिनभर महिलाओं की भीड़ भी उमड़ी रही। महिलाओं ने पूजन सामग्री के साथ ही शृंगार का सामान खरीदा। वहीं दुकानदारों ने भी महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए खरीदारी पर छूट और तरह-तरह के आफर का लाभ दिया। इससे रेडीमेड गारमेंट्स से लेकर साड़ी शोरूम तक महिला ग्राहकों की दुकानों पर भीड़ लगी रही। खासकर लाल रंग की साड़ी की अधिक बिक्री हुई। अच्छी खरीदारी से दुकानदारों में भी खुशी की लहर थी।

कढ़ाई व सितारों के सूट की बढ़ी मांग

करवा चौथ पर्व पर महिलाओं को संजने-संवरने के लिए कढ़ाई व सितारों के सूट खूब भा रहे थे। दुकानदारों का कहना था कि इस वर्ष कढ़ाई व सितारों के सूटों की दोबारा से मांग बढ़ी है। सूटों में अनेक वैरायटी आई है। इसमें कई डिजाइन नए आए हैं, जो महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। पंजाबी सूट, राजस्थानी सूट के साथ हरियाणवी सूटों की खूब खरीद हो रही है। इन सूटों की कीमत बाजार में 400 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है। बाजार में फैंसी चुड़ियों की खूब बिक रही हैं। इस बार बाजार में काफी नए-नए डिजाइन की चूड़ियों की बिक्री के लिए आई हुई हैं। इसमें वेलवेट चुड़ी लटकन चुड़ी, स्टोन कड़े की डिमांड सबसे ज्यादा है।

सर्राफा बाजार में बढ़ी महिलाओं की भीड़

करवा चौथ पर्व को लेकर सर्राफा बाजार में महिलाओं की भीड़ दिखने लगी है। अंगूठी, मंगल सूत्र सहित कई चीजों की खरीदारी की गयी। इधर दुकानदारों ने कम रेज में सोने की आभूषण मंगवा रखे थे। महिलाएं और पुरुष अपनी-अपनी पसंद के गिफ्ट ले रहे थे। कुछ लोग फोटो फ्रेम भी बनवा रहे थे।

करवा चौथ पर सजे बाजार, महिलाओं की उमड़ी भीड़

करवा चौथ पर  शहर के बाजारों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। बाजार के कई हिस्सों में आवागमन में इस बीच लोग जाम से जूझे। सौंदर्य प्रोडक्ट, ज्वेलरी, कपड़े और श्रृंगार की दुकानों में दिनभर चहल-पहल रही। पति की दीर्घायु आयु के लिए विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शहर के बाजार महिलाओं से गुलजार दिखे।

Avinash Roy

Recent Posts

वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…

31 मिनट ago

बिहार: एक जज ऐसी भी… अखबार में पढ़ा मरीज है सीरियस, मिलने पहुंच गईं अस्पताल

बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…

2 घंटे ago

बज्जिका समेत बिहार की इन 5 भाषाओं का मनेगा महोत्सव, सरकार से 208 इवेंट की सूची जारी; पूरी डिटेल पढ़ें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…

2 घंटे ago

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल में अभ्यर्थियों के पैर में लगेगी चिप व सेंसर

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…

5 घंटे ago

आसरा गृह मौत मामले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस, दो सप्ताह के अंदर देनी होगी पूरी रिपोर्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…

6 घंटे ago

‘नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी’, मोरवा विधायक रणविजय साहू को फोन पर मिली धमकी

लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…

7 घंटे ago