मंत्री मृतक पोल्ट्री फार्म व्यवसाई के घर पहुंच पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- इन पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सरायरंजन विधायक सह राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को प्रखंड के मधेपुर निवासी पोल्ट्री फार्म के व्यवसाई मृतक प्रेम कुमार सिंह के घर पहुंचे। अपनी ओर से शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की सिर्फ दो किलो मुर्गा के मीट के लिए किसी की जान नही ली जा सकती है। व्यवसाई की निर्मम हत्या बदमाशों ने की है।
इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं में क्षेत्र मे वृद्धि होना चिंता का विषय है। उन्होंने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि इस घटना में शाामिल सभी बदमाशो की गिरफ्तारी अविलंब हो। गिरफ्तारी में जो पदाधिकारी शिथिलता बरतेंगे, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से चुस्त रहना पड़ेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के लोगों को समाज में स्थान नहीं दें तथा वैसे लोगों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। इससे बदमाशों का मनोबल टूटेगा। इस दौरान उपस्थित दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार से घटना शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि से वैज्ञानिक और तकनिकी अनुसंधान जारी है। बहुत जल्द बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि 18 अक्टूबर की शाम अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठ मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे व्यवसाई प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर फरार हो गया। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशो की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगो में आक्रोश पनप रहा है। जबकि घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व उप मुख्यंत्री रेणु कुशवाहा और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने पीड़ित परिवार से मिलकर हत्या में शामिल बदमाशो को गिरफ्तारी अविलंब करने की मांग पुलिस के वरीय पदाधिकारी दे कर चुके है। बाबजूद बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होना सवाल खड़े कर रहा है।